Haridwar Kumbh-2021

Magh Purnima-2021 Donate Food For Poor
February 12, 2021
Join Hands With Upkar Sansthan Trust To Raise Funds For Food Distribut TAX BENEFITS Indian tax benefits available.
March 8, 2021

Haridwar Kumbh-2021, महाकुंभ हरिद्वार-2021 इस बार 1 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल 2021 तक रहेगा। कोरोना काल के चलते सरकार, साधु -संतों एवं अखाड़ों ने केवल 28 दिन का कुंभ का महामेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। हरिद्वार महाकुंभ का अपना विशेष महत्व है। हमें कुम्भ में पुण्य अर्जित करने के लिए अवश्य ही प्रयास करना चाहिए। क्योंकि यह अवसर 12 साल के इंतजार से हासिल हुआ है।

जानिए हरिद्वार महाकुंभ-2021 के शाही स्नान की प्रमुख दिन व दिनांक-

पहला शाही स्नान-12 अप्रैल,2021 को सोमवती अमावस्या पर।

दूसरा शाही स्नान-14 अप्रैल,2021 को वैशाखी पर।

तीसरा शाही स्नान-27 अप्रैल,2021 को पूर्णिमा के अवसर पर।

इस बार केवल तीन शाही स्नान ही होंगे।

हरिद्वार महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए क्या काम करें-
1.कोरोना में सतर्कता रखते हुए गंगा जी में डुबकी लगाएं।
2.महाकुंभ में गंगा आरती का दर्शन अवश्य करें।
3.संतों एवं आचार्यों के अखाड़े में जाकर आशीर्वाद जरूर लें।
4.गरीब, अनाथ और श्रद्धालुओं को भोजन कराएं।
5.गोसेवा के निमित्त दान करें।
6.तुलादान करने का मौका मिले तो अपने वजन के बराबर अनाज रखकर तुलादान जरूर करें।
7.गरीब एवं निधनों को वस्त्र धारण करने के लिए दान दें।
8.संतों एवं आचार्यों व ब्राह्मणों को दक्षिणा भेंट करें।
9.प्यासे लोगों को पानी पिलाये।
10.बीमार को दवाई दिलाये या सहारा दे ।
11.गुप्तदान-महादान करने का प्रयास करें जैसे घर से लड्डू बनाकर उसमें चांदी/रुपये जरूर रखें और बांटे।
12.किसी ट्रस्ट या संस्था को सहयोग भी दे सकते है।

किन्हीं अपरिहार्य वजह से आप हरिद्वार महाकुंभ-2021 में नहीं पहुंच पा रहे हैं तो अपने सौभाग्य एवं पुण्य
के कुम्भ को भरा हुआ रखने के लिए घर बैठे ही किसी योग्यजन या विश्वास पात्र को दान, दक्षिणा या मदद जरूर करें।

गरीब, अनाथ, यात्री एवं भक्तों के सेवार्थ उपकार संस्थान ट्रस्ट भी विगत 9 सालों से अनवरत लगा हुआ है। आप अपनी मदद एवं सेवा सहयोग इस ट्रस्ट में दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें-
Info@upkarsansthantrust.org

Donate Now please click here.

Donate Now