कार्तिक मास अनंत पुण्यदायी

1 November 2020 se 30 November 2020

शास्त्रों में वर्णन मिलता है की 12 महीनों में कार्तिक माह सबसे पवित्र महीना है। कार्तिक मास भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है इसीलिए इस माह में की गई थोड़ी सी उपासना दान त्याग एवं सेवा से भगवान श्रीहरि प्रसन्न हो जाते हैं।

कार्तिक मास में शुक्ल एकादशी का अति महत्व है। जिसे हम देवउठनी या देवउठान एकादशी भी कहते हैं ।

चातुर्मास की समाप्ति होकर मांगलिक कार्यों का आरंभ भी एकादशी से होने लगता है। 4 माह बाद भगवान नारायण विष्णु निद्रा जागते हैं और अपने भक्तों एवं श्रद्धालुओं को शुभाशीष देते हैं ।कृपा बरसाते हैं। वैसे पूरा कार्तिक मास पूजा ,अनुष्ठान , दान करना चाहिए। यह मास इहलोक के साथ परलोक सुधारने का अवसर है।

कार्तिक मास में दीपदान, भोजन दान, वस्त्र दान, तुलसी पूजा और दीन दुखी एवं निर्धनों के निमित्त दान करने का विधान है जोकि अनंत गुना फलीभूत होता है। कृपया उपकार संस्थान ट्रस्ट के सेवाओं में दान देकर अपनी धन रुपी लक्ष्मी का सदुपयोग करें।

दीपदान सेवा ₹500
गरीब भोजन सेवा ₹1100
वस्त्र दान सेवा ₹1000 (स्वेटर, कम्बल, ऊनी कपड़े आदि)
दीपदान एवं तुलसी पूजा ₹551
50 गरीब की भोजन सेवा ₹2500

मुख्य अवसर पर अवश्य करें दान

4 नवंबर 2020- अपने सुहाग की लंबी आयु एवं संकटों से बचने के लिए संकट चतुर्थी या करवा चौथ पर करें दान।

11 नवंबर 2020- कार्तिक रमा एकादशी पर दान करने से यश कीर्ति के अभिवृद्धि होती है।

14 नवंबर 2020- नरक चतुर्दशी के दिन दीपदान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है ।

15 नवंबर 2020- अमावस्या अर्थात दीपावली पर करें दान।

23 नवंबर 2020- अक्षय नवमी पर दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

25 नवंबर 2020- देवउठनी एकादशी पर भगवान नारायण के निमित्त श्रद्धा अनुसार दान करने पर भगवान प्रसन्न होते हैं ।

30 नवंबर 2020- कार्तिक पूर्णिमा , भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा पाने के लिए तथा गरीबों को भूख से बचाने के लिए करें दान।

Donate Now